Home देश एलएंडटी को मिला 1629 करोड़ रुपये का ठेका

एलएंडटी को मिला 1629 करोड़ रुपये का ठेका

मुम्बई ।। इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो ने बुधवार को कहा कि इसके भवन और कारखाना खंड को पिछले चार महीने में कुल 1,629 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कम्पनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, “एक सूचना प्रौद्योगिकी परिसर तैयार करने के लिए दूसरी तिमाही के आखिर में 900 करोड़ रुपये का ठेका मिला।”

कम्पनी ने बयान में कहा, “तीसरी तिमाही की शुरुआत 729 करोड़ रुपये के ठेके साथ हुई, जिसके तहत विभिन्न ग्राहकों के लिए वाणिज्यिक भवनों, विश्वविद्यालय, रिहायशी इमारतों और एक वाहन संयंत्र का निर्माण शामिल है।”

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर बुधवार को 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,387.30 रुपये पर बंद हुए।

Rate this post

NO COMMENTS