Home देश एलएंडटी ओमान को 875 करोड़ रुपये का ठेका

एलएंडटी ओमान को 875 करोड़ रुपये का ठेका

मुम्बई ।। लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने गुरुवार को बताया कि ओमान में उसकी सहायक कम्पनी को 875 करोड़ रुपये के दो सड़क परियोजनाओं का ठेका मिला है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी जाने वाली नियमित सूचना में कम्पनी ने बताया, “यह ठेका वाडिकबीर-दारसेत सड़क और महलाह-घुब्रत अलताम-इस्माइयाह सड़क को बनाने के लिए मिला है।”

सूचना के मुताबिक एलएंडटी की सहायक कम्पनी एलएंडटी ओमान को यह ठेका मस्कट नगरपालिका एवं ओमान के सड़क एवं संचार मंत्रालय द्वारा मिला है।

कम्पनी ने बताया कि यह ठेका खाड़ी सहयोग परिषद में उसके पिछले रिकार्ड को देखते हुए मिला है।

कम्पनी के अनुसार, “नये ठेके से अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत कम्पनी के रूप एलएंडटी की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।”

Rate this post

NO COMMENTS