Home देश फ्रेडी मैक को 4.4 अरब डॉलर का नुकसान

फ्रेडी मैक को 4.4 अरब डॉलर का नुकसान

वाशिंगटन ।। अमेरिका में गिरवी-वित्तीय क्षेत्र की प्रमुख दो कम्पनियों में से एक फ्रेडी-मैक को वर्ष की तीसरी तिमाही में पिछली तिमाही की क्षति के दोगुने से अधिक 4.4 अरब डॉलर का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ा है। कम्पनी ने वित्त मंत्रालय से छह अरब डॉलर की सहायता मांगी है।

कमजोर आवास बाजार एवं डेरिवेटिव्स में हो रहे लगातार नुकसान के कारण नगदी के संकट से जूझ रही कम्पनी छह अरब डॉलर की मदद लेने की योजना बना रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इसके बाद सरकार द्वारा मिली कुल सहायता 72.2 अरब डॉलर हो जाएगी। वित्तीय रिपोर्ट में फ्रेडी मैक ने कहा कि शुद्ध नुकसान के बढ़ने का मुख्य कारण दीर्घावधि ब्याज दरों में आई गिरावट है।

फ्रेडी मैक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ल्स ई. हेल्डमैन जूनियर ने कहा, “कमजोर श्रम बाजार एवं कमजोर अर्थव्यवस्था के एकल परिवार के बाजार पर जोर देने के कारण बहुत से सम्भावित खरीददार सामथ्र्य में होने के बावजूद बाजार से दूर हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS