Home देश मूडीज ने साइप्रस की रेटिंग कम की

मूडीज ने साइप्रस की रेटिंग कम की

मास्को ।। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साइप्रस की साख रेटिंग को कम कर दिया है। उसने कहा है कि देश के बैंकों को ग्रीस के सरकारी ऋण संकट को देखते हुए अगले वर्ष सरकारी सहायता की जरूरत पड़ेगी।

शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि साइप्रस की रेटिंग बीएए1 से घटाकर बीएए3 कर दी गई है।

एजेंसी ने भविष्य में भी रेटिंग घटाने की चेतावनी दी है। उसने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार से उधार लेने में अक्षम होने पर साइप्रस की सरकार को आधिकारिक स्रोतों से आपातकालीन कोष की व्यवस्था करनी पड़ सकती है ऐसे में उसकी रेटिंग में और कटौती सम्भव है।

एजेंसी ने सार्वजनिक वित्त मुहैया कराने के लिए स्थिरता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। उसने इसके लिए देश की सरकार के सामने सुधारों को लागू करने में आने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया है।

Rate this post

NO COMMENTS