Home देश मारुति के मानेसर संयंत्र में 12वें दिन हड़ताल जारी

मारुति के मानेसर संयंत्र में 12वें दिन हड़ताल जारी

नई दिल्ली ।। मारुति के मानेसर संयंत्र में मंगलवार को 12वें दिन हड़ताल जारी रही। प्रबंधन और श्रमिकों की तरफ से हड़ताल खत्म करने के लिए ठोस पहल का कोई संकेत नहीं मिला।

दोनों पक्षों के बीच सोमवार को बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

मारुति सुजुकी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “मंगलवार को वार्ता एक बार फिर से शुरू हुई।” बातचीत में हरियाणा सरकार को भी शामिल किया गया है।

इसी बीच, मानेसर और गुड़गांव संयंत्र में कंपनी ने अस्थायी श्रमिकों की मदद से स्विफ्ट कार के मॉडल का उत्पादन शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मानेसर में जिन श्रमिकों ने हड़ताल में हिस्सा नहीं लिया है, उनको काम पर रख लिया गया है।

हड़ताल के कारण औसतन 2800 वाहनों का उत्पादन करने वाले गुडगांव संयंत्र में सोमवार को 1700 वाहनों को उत्पादन ही हो सका। वहीं मानेसर में स्थायी श्रमिकों के सहारे 1200 वाहनों का उत्पादन हुआ।

बर्खास्त किये गए 44 सहकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर मानेसर संयंत्र के श्रमिक 7 अक्टूबर को हड़ताल पर चले गये थे। बर्खास्त श्रमिकों को इसी महीने की एक तारीख को खत्म हुए 33 दिनों के गतिरोध के बाद बहाल नहीं किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS