Home देश टोयोटा दुनिया से 5 लाख से अधिक कारों को वापस लेगी

टोयोटा दुनिया से 5 लाख से अधिक कारों को वापस लेगी

वाशिंगटन ।। प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा मोटर कारपोरेशन ने कहा है कि वह दुनियाभर से अपनी पांच लाख 50 हजार कारों को वापस ले रही है। केवल अमेरिका में चार लाख 20 हजार कारों को वापस लिया जा रहा है। टोयोटा की अमेरिकी इकाई ने एक बयान में कहा है कि वाहनों में लगी आउटर क्रैंकशॉफ्ट घिरनी सम्भवत: आंतरिक घिरनी से मेल नहीं खाती, जिस कारण वाहन से आवाज आती है।

कम्पनी के प्रवक्ता डिऑन कॉर्बेट ने कहा कि उन्हें वर्ष 2007 के पहले के वाहनों में इस तरह की समस्या की 79 शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण किसी दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS