Home देश मार्च में वेस्टइंडीज दौरा करेगी आस्ट्रेलियाई टीम

मार्च में वेस्टइंडीज दौरा करेगी आस्ट्रेलियाई टीम

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मार्च, 2012 में वेस्टइंडीज दौरा करेगी। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया पांच एकदिवसीय, दो ट्वेंटी-20 और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। आस्ट्रेलियाई टीम 16 मार्च को पहला एकदिवसीय मुकाबला सेंट विंसेंट के एरनॉस वेल मैदान पर खेलेगी। इस मैदान पर दो वर्षो में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा।

इसके अलावा श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। 

एरनॉस वेल मैदान पर वेस्टइंडीज ने अंतिम बार जिम्बाब्वे के साथ पिछले वर्ष मार्च में एकदिवसीय मुकाबला खेला था। एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी के दो मुकाबले सेंट लूसिया में खेले जाएंगे।

इस मैदान को वर्ष 2007 विश्व कप के दौरान अभ्यास मुकाबलों के लिए पुनर्विकसित किया गया था। 

आस्ट्रेलियाई टीम पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला 27 मार्च को बीयूसेजॉर क्रिकेट मैदान पर खेलेगी जबकि दूसरा मैच तीन दिन बाद केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

पहला टेस्ट मैच 7-11 अप्रैल तक बारबाडोस में खेला जाएगा जबकि श्रृंख्ला का दूसरा टेस्ट मैच 15-19 अप्रैल तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। 

तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 23-27 अप्रैल तक गुयाना के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS