Home देश अबू धाबी टेस्ट : थिरिमाने और संगकारा पवेलियन लौटे

अबू धाबी टेस्ट : थिरिमाने और संगकारा पवेलियन लौटे

अबू धाबी ।। संयुक्त अरब अमीरात के शहर अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ मंगलवार से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने धीमी शुरुआत के बाद अपने दो विकेट गंवा दिए हैं।

श्रीलंकाई टीम ने 35 ओवरों के खेल के दौरान दो विकेट पर 69 रन बनाए हैं। थरंगा पारानाविताना 112 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाकर विकेट पर हैं जबकि माहेला जयवर्धने 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने अब तक लाहिरू थिरिमाने (20) और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (2) के विकेट गंवाए हैं। थिरिमाने ने 69 गेंदों का सामना किया। अयाज चीमा और सईद अजमल को एक-एक सफलता मिली है।

तीन मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन 2009 में आतंकवादी हमले का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद इसे तटस्थ आयोजन स्थल पर खेला जा रहा है।

इस श्रृंखला के अंतर्गत दोनों टीमें पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेंगी। इस श्रृंखला में पाकिस्तान बतौर मेजबान खेल रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS