Home देश चटगांव टेस्ट : बांग्लादेश की पहली पारी 135 रनों पर सिमटी

चटगांव टेस्ट : बांग्लादेश की पहली पारी 135 रनों पर सिमटी

चटगांव ।। अब्दुर रहमान (9/3) की अगुआई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जहुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 135 रनों पर समेट दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम की ओर से किफायती और घातक गेंदबाजी करने वाले रहमान के अलावा सईद अजमल ने भी 40 रन देकर तीन विकेट लिए। उमर गुल और अयाज चीमा को भी दो-दो सफलता मिली।बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नजीमुद्दीन ने 31 रनों का योगदान दिया लेकिन सात बल्लेबाजों के दहाई तक भी नहीं पहुंच पाने के कारण मेजबान टीम सस्ते में धराशायी हो गई।

नासिर ने अपनी 68 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। नदीमुदद्ीन ने 79 गेंदों का सामना करते हुए पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा।

तमीम इकबाल (9), शहरयार नफीस (0), मोहम्मद अशरफुल (10), कप्तान मुशफिकुर रहीम (4), शाकिब अल हसन (8) और महमुदुल्लाह (18) जैसे प्रमुख बल्लेबाजों ने निराश किया।

Rate this post

NO COMMENTS