Home देश चटगांव टेस्ट : वेस्टइंडीज के सामने 226 रनों का लक्ष्य

चटगांव टेस्ट : वेस्टइंडीज के सामने 226 रनों का लक्ष्य

चटगांव ।। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज के सामने 226 रनों का लक्ष्य रखा है। कैरेबियाई टीम ने पांच रन के कुल योग पर अपना एक विकेट गंवा दिया है।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इलियास सनी (94/6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी और फिर अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 119 रनों पर घोषित कर दी।

इस तरह मेहमान टीम को 37 ओवरों में 226 रन बनाकर मैच जीतने का लक्ष्य मिला। पहली पारी में अपनी गेंदों का जलवा दिखाने वाली सनी ने दूसरी पारी में क्रेग ब्राथवेट (0) को आउट कर कैरेबियाई टीम को पहला झटका दिया। लेंडल सिमंस पांच और किर्क एडवर्ड्स खाता खोले बगैर विकेट पर हैं।

बांग्लादेश टीम ने के लिए दूसरी पारी में शहरयार नफीस ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि तमीम इकबाल ने 37 रनों का योगदान दिया। दो दिन बारिश से खराब होने की वजह से इस मैच का परिणाम निकलना मुश्किल दिख रहा है।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 51 ओवरों के खेल में पांच विकेट पर 144 रन बनाए थे। हरफनमौला खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स 17 और विकेटकीपर बल्लेबाज कार्लटन बग छह रन बनाकर नाबाद लौटे थे। सैमुएल्स ने 24 रन बनाए जबकि बग 30 रन पर आउट हुए। कप्तान डेरेन सैमी ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली।

इससे पहले, मेजबान टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी 350 रनों पर घोषित कर दी। दो दिनों का खेल बारिश के कारण बर्बाद होने के बाद उसने कुल योग में 95 रन जोड़े। कप्तान मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 68 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से देवेंद्र बीशु ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मार्लन सैमुएल्स तथा फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो सफलता मिली। रवि रामपॉल और डेरेन सैमी को एक-एक विकेट मिला।

Rate this post

NO COMMENTS