Home स्पोर्ट्स मीरपुर टेस्ट : बांग्लादेश हार बचाने के लिए संघर्षरत

मीरपुर टेस्ट : बांग्लादेश हार बचाने के लिए संघर्षरत

Picture Credit - espncricinfo.com

मीरपुर (ढाका) ।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की दूसरी पारी में 114 रनों के कुल योग पर पांच विकेट झटक लिए हैं। पहली पारी की तुलना में 132 रनोंे से पिछड़ी मेजबान टीम को पारी की हार बचाने के लिए अब भी 18 रनों की जरूरत है लेकिन हार टालने के लिए उसे बुधवार को पूरे दिन संघर्ष करना होगा। नासिर हुसैन 30 और कप्तान मुशफिकुर रहीम सात रन बनाकर नाबाद लौटे। इस श्रृंखला की तीन पारियों में नाकाम रहे कप्तान पर अब टीम को हार से बचाने का दारोमदार है लेकिन ऐसा होने के आसार कम दिख रहे हैं क्योंकि टूटती पिच पर पांचवें दिन बल्लेबाजी करना वैसे ही मुश्किल काम होगा।

मेजबान टीम ने अब तक तमीम इकबाल (21), नजीमुद्दीन (12), शाहरियार नफीस (0), महमुदुल्लाह (32) और शाकिब अल हसन (6) के विकेट गंवाए हैं। महमुदुल्लाह ने अपनी 50 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि नासिर अब तक 63 गेंदों पर पांच चौके लगा चुके हैं।

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल और अयाज चीमा ने दो-दो सफलता हासिल की है जबकि अब्दुर रहमान को एक विकेट मिला है। गुल ने पारी के पांचवें ओवर में तमीम और नफीस को आउट किया था। वह हैट्रिक से चूक गए थे।

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 470 रन बनाए। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इस आधार पर मेहमान टीम को 132 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है।

पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तौफीक उमर (130) के करियर के सातवें शतक की बदौलत तीन विकेट पर 292 रन बनाए थे। यूनिस खान 48 और कप्तान मिस्बाह उल हक 26 रन पर नाबाद लौटे थे।

चौथे दिन यूनिस 49 के व्यक्तिगत योग पर इलियास सनी की गेंद पर आउट हुए जबकि मिस्बाह ने 70 रनों की आकर्षक पारी खेली। मिस्बाह ने 123 गेंदों पर 11 चौके लगाए।

पाकिस्तान को मध्यक्रम और निचले क्रम से अच्छा सहारा मिला क्योंकि असद शफीक ने 42, अदनान अकमल ने 53, अब्दुर रहमान ने 25 और उमर गुल ने 11 रनों का योगदान दिया। अदनान ने 108 गेंदों पर सात चौके जड़े।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 82 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। नजमुल हुसैन को दो सफलता मिली। शाकिब ने बल्लेबाजी के दौरान 144 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की थी।

दो मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने चटगांव के जहुर अहमद चौधरी क्रिकेट मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 184 रनों से जीता था।

4.5/5 - (2 votes)

NO COMMENTS