Home देश क्रिकेट के सबसे बड़े विवाद के जनक डी’ ओलिविएरा का निधन

क्रिकेट के सबसे बड़े विवाद के जनक डी’ ओलिविएरा का निधन

लंदन ।। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी बासिल डी’ओलिविएरा का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। डी’ओलिविएरा को क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े विवाद का जनक माना जाता है। वेबसाइट क्रिक इंफो डॉट कॉम के मुताबिक इंग्लैंड के लिए 44 टेस्ट मैच खेलने वाले डी’ओलिविएरा ने 1968 में जब इंग्लिश टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तब दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने टीम में उनकी मौजूदगी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।

दक्षिण अफ्रीकी सरकार के इस फैसले ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के विश्व क्रिकेट से अलग-थलग होने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी थी। इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े विवाद के रूप में जाना जाता है।

केपटाउन में जन्मे डी’ओलिविएरा को तमाम प्रयासों के बाद जब नस्लीय भेदभाव के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह नहीं मिली तब उन्होंने लेखक जान एर्लाट के कहने पर इंग्लैंड का रुख किया था।

इंग्लैंड में डी’ओलिविएरा ने एक स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई और 40 के औसत से 2484 रन बनाए। इसमें पांच शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। मध्यम गति के गेंदबाज डी’ओलिविएरा 44 टेस्ट मैचों में 40 विकेट भी हासिल किए।

प्रथम श्रेणी मैचों में वॉरसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए डी’ओलिविएरा ने 367 मैचों में 19 हजार से अधिक रन बनाए। उनके खाते में 45 शतक और 101 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 551 विकेट भी झटके।

Rate this post

NO COMMENTS