Home देश बट्ट और आमेर की अपील खारिज

बट्ट और आमेर की अपील खारिज

लंदन ।। स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी सलमान बट्ट और मोहम्मद आमेर की अपनी सजा के खिलाफ की गई अपील बुधवार को खारिज हो गई। यह सुनवाई कोर्ट ऑफ अपील में हुई। बट्ट और आमेर के अलावा मोहम्मद आसिफ भी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पिछले वर्ष हुई इस घटना के कारण जेल की सजा काट रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है, “अपील के दौरान बट्ट और आमेर अदालत में मौजूद नहीं थे। इस मामले की सुनवाई लार्ड चीफ जस्टिस और दो अन्य जजों ने की। तीनों जजों ने दोनों खिलाड़ियों की अपील को नकार दिया।”

लंदन के क्राउन कोर्ट ने बट्ट के खिलाफ 30 महीने जेल की सजा सुनाई थी जबकि आमेर को छह महीने जेल में बिताने होंगे। आसिफ के खिलाफ दो वर्ष की सजा सुनाई गई है।

इस मामले में इन क्रिकेटरों के एजेंट मजहर माजिद को भी दोषी पाया गया है। माजिद को 32 महीने जेल में बिताने होंगे। माजिद के साथ मिलकर इन खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट में जानबूझकर नो-बॉल डाला था।

Rate this post

NO COMMENTS