Home देश स्पॉट फिक्सिंग मामले में बट्ट और आसिफ दोषी करार

स्पॉट फिक्सिंग मामले में बट्ट और आसिफ दोषी करार

लंदन ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया गया।

सलामी बल्लेबाज 27 वर्षीय बट्ट और गेंदबाज 28 वर्षीय आसिफ ने साजिश के तहत धोखा देने और अवैध रूप से पैसे लेने की बात का खंडन किया था।

‘बीबीसी’ के मुताबिक लंदन स्थित साउथवार्क क्राउन अदालत ने बट्ट को दोनों मामलों में दोषी पाया है जबकि आसिफ को धोखा देने की साजिश का दोषी पाया है।

बट्ट पर रिश्वत लेकर आसिफ और आमिर से नो बॉल फेंकने के लिए कहने का आरोप लगाया गया था। दोनों पर पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (26 से 29 अगस्त 2010) में जानबूझकर नो बॉल फेंकने का आरोप लगा था।

इसके बाद लंदन की एक टेबलॉयड अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आरोप लगाया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिए रिश्वत ली थी।

इसके बाद बट्ट, आसिफ और मोहम्मद आमिर पर इस मामले में लंदन की अदालत में सुनवाई चल रही थी।

अभियोजन पक्ष का कहना है कि बट्ट और आसिफ ने लालच के लिए मैच देख रहे लाखों लोगों को ठेस पहुंचाया और अपनी टीम के साथ विश्वासघात किया। उसने न केवल पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड बल्कि खेल के साथ भी विश्वासघात किया।

Rate this post

NO COMMENTS