Home देश गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं मलिंगा

गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं मलिंगा

चेन्नई ।। मध्यम गति के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर भले ही मुम्बई इंडियंस टीम को कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हो लेकिन उनका कहना है कि वह अपना ध्यान गेंदबाजी पर ही केंद्रित करना चाहते हैं।

रविवार को खेले गए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 31 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में मलिंगा ने 11 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट भी झटके।

जीत के बाद मलिंगा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं मुम्बई इंडियंस टीम की ओर से बतौर गेंदबाज खेल रहा हूं। कई मौकों पर मैंने रन भी बनाए हैं। मैं बल्लेबाजी से खुश हूं लेकिन मैं अपना ध्यान गेंदबाजी पर केंद्रित करना चाहता हूं।”

उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम ने पहली बार चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा किया है। मलिंगा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुनने के अलावा इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट झटकने के कारण ‘गोल्डन बॉल’ पुरस्कार से भी नवाजा गया।

Rate this post

NO COMMENTS