Home देश ‘मैच-फिक्सिंग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है क्रिकेट आस्ट्रेलिया’

‘मैच-फिक्सिंग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है क्रिकेट आस्ट्रेलिया’

मेलबर्न ।। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए अधिकारियों को अब जाग जाना चाहिए।

सदरलैंड का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को स्पॉट-फिक्सिंग मामले में लिप्त पाये जाने के बाद लंदन की एक अदालत ने मंगलवार को उन्हें दोषी करार दिया।

सदरलैंड ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता को उस मुकाबले में विश्वास होना चाहिए जिसको वह मैदान पर देख रही है।”

उन्होंने कहा, “अन्य देशों की तरह हमने भी भ्रष्टाचार निरोधी उपाय लागू किए हैं। लंदन की अदालत के इस फैसले के बाद हम इसके प्रति और प्रतिबद्ध हुए हैं।”

सदरलैंड ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्राथमिकता सूची में होनी चाहिए।

सदरलैंड ने कहा, “आईसीसी सदस्य होने के नाते सीए भ्रष्टाचार निरोधी इकाई का आईसीसी की प्राथमिकता के आधार पर समर्थन करता रहा है।”

दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया के टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि किसी भी खेल में मैच-फिक्सिंग की कोई जगह नहीं है।

क्लार्क ने कहा, “खेलों में किसी भी प्रकार की मैच-फिक्सिंग के लिए जगह नहीं है। लंदन की अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला किसी भी खिलाड़ी और अधिकारी को एक कड़े संदेश के रूप में लेना चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS