Home देश इस वर्ष धौनी का पहला टेस्ट शतक

इस वर्ष धौनी का पहला टेस्ट शतक

कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के साथ ईडन गार्डन्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। इस वर्ष धौनी का यह पहला टेस्ट शतक है।

भारतीय कप्तान ने 147 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। 2011 में धौनी एक शतक के अलावा तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने बर्मिघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 77 और नाबाद 74 रनों की पारियां खेली थीं। 

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज में 74 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान इस वर्ष 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए अब तक 420 रन बना चुके हैं। 

इस वर्ष सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ (952) पहले और इयान बेल (950) दूसरे स्थान पर हैं। बेल और द्रविड़ ने सबसे अधिक पांच-पांच शतक लगाए हैं।

Rate this post

NO COMMENTS