Home देश कोलकाता एकदिवसीय : इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता एकदिवसीय : इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता ।। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ईडन गाईंस में भारत के साथ जारी पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच के लिए इंग्लैंड ने एक परिवर्तन किया है। केविन पीटरसन के स्थान पर इयान बेल को मौका दिया गया है। कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि पीटरसन का अंगूठा टूट गया है। बेल पहली बार इस श्रृंखला में खेलेंगे।

भारतीय टीम भी एक परिवर्तन के साथ मैदान में उतरी है। पार्थिव पटेल के स्थान पर मनोज तिवारी को मौका दिया गया है। ऐसी स्थिति में अंजिक्य रेहाने के साथ गौतम गम्भीर पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।

पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 4-0 से आगे है। उसने हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और मुम्बई में जीत हासिल की थी। इस श्रृंखला के अंतर्गत एक ट्वेंटी-20 मैच 29 अक्टूबर को कोलकाता में ही खेला जाएगा।

भारतीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रेहाने, विरोट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण एरॉन, उमेश यादव, विनय कुमार, श्रीनाथ अरविंद, प्रवीण कुमार, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा।

इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, इयान बेल, रवि बोपारा, स्कॉट ब्रॉथविक, टिम ब्रेस्नन, जोस बटलर, जेड डर्नबैक, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रेग कीसवेटर, स्टुअर्ट मीकर, केविन पीटरसन, ग्रीन स्वान, जोनाथन ट्रॉट और क्रिस वोक्स।

 

Rate this post

NO COMMENTS