Home देश बट्ट और आसिफ पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए : गिलेस्पी

बट्ट और आसिफ पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए : गिलेस्पी

लंदन ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का कहना है कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर इस समय जेल की सजा काट रहे हैं।

समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, “बट्ट और आसिफ को लंदन की अदालत ने इस अपराध का दोषी पाया था और उन्हें दण्ड देना जरूरी था। यदि उनपर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है तो यह अन्याय होगा।”

बट्ट को ढाई वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है वहीं आसिफ को एक वर्ष की सजा सुनाई गई है। उल्लेखेनीय है कि इन तीनों खिलाड़ियों को बीते वर्ष अगस्त में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जान-बूझकर नो बॉल फेंकने का दोषी पाया गया है। आमेर को छह महीने की सजा मिली है।

इन तीनों के साथ स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाकिस्तानी मूल के एजेंट मजहर माजिद के खिलाफ भी 32 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

Rate this post

NO COMMENTS