नई दिल्ली ।। मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन राणा (80) और अभिमन्यु खोड (68) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हरियाणा क्रिकेट टीम ने रोशनआरा क्लब मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी इलीट-ग्रुप बी चार दिवसीय मैच में पहले दिन के खेल की समाप्ति पर सात विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर प्रतीक पवार एक रन बनाकर नाबाद लौटे। टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने हरियाणा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज नितिन सैनी 14 रन और राहुल दीवान 26 रन पर पवेलियन लौट गए।

कुल रन संख्या 71 पर दो विकेट खोने के बाद सनी सिंह (51) ने खोड के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की और इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।

खोड ने राणा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़े और कुल रन संख्या को 200 के पार ले गए। इसके बाद प्रियांक तेहलान ने नौ रन बनाए वहीं ध्रुव सिंह खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

दिल्ली टीम की ओर से प्रदीप सांगवान ने तीन विकेट झटके जबकि परविंदर अवाना के खाते में दो विकेट गया। विकास मिश्रा और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट चटकाए।

——

मनोज तिवारी का नाबाद शतक, बंगाल टीम अच्छी स्थिति में :

ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में बंगाल की टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले दिन के खेल की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए।

बंगाल की ओर से मनोज तिवारी 120 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 34 रन बनाए। वृद्धिमान साहा 41 रन पर नाबाद लौटे। गुजरात की ओर से प्रियांक किरित पांचाल ने दो विकेट झटके जबकि जायेश माकला ने एक विकेट चटकाए।

——

पंजाब विशाल स्कोर की ओर

ग्रुप ए मुकाबले में पंजाब की टीम ने मनदीप सिंह के नाबाद 158 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 329 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से रुद्रप्रताप सिंह ने चार विकेट झटके।

——

सौराष्ट्र के पांच विकेट पर 305 रन

ग्रुप ए में सौराष्ट्र की टीम ने हरफनमौला रवींद्र जडेजा के नाबाद 141 रनों की बदौलत पहले दिन के खेल की समाप्ति पर आडिशा के खिलाफ पांच विकेट पर 305 रन बनाए। भूषण चौहान ने 83 रनों की पारी खेली।

——

रोहित शर्मा 133 रन पर नाबाद

ग्रुप ए मुकाबले में मुम्बई की टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 133 रन और सूर्यकुमार यादव के 88 रनों की बदौलत पहले दिन के खेल की समाप्ति पर रेलवे के खिलाफ पांच विकेट पर 338 रन बनाए।

——

कर्नाटक के तीन विकेट पर 273 रन

ग्रुप ए के मुकाबले में केबी पवन के 121 रन और अमित वर्मा के नाबाद 59 रनों की बदौलत कर्नाटक ने राजस्थान के खिलाफ पहले दिन के खेल की समाप्ति पर तीन विकेट पर 273 रन बनाए। मनीष पांडेय ने 58 रनों की पारी खेली।

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here