Home देश भारत की पहली पारी 482 रनों पर सिमटी

भारत की पहली पारी 482 रनों पर सिमटी

मुम्बई ।। वेस्टइंडीज के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 482 रन ही बना सकी। वह मेहमान टीम की पहली पारी की तुलना में 108 रन पीछे रह गई। मेहमान टीम ने पहली पारी में 590 रन बनाए थे।

चौथे दिन भारत ने सचिन तेंदुलकर (94), वी.वी.एस. लक्ष्मण (32), विराट कोहली (52), महेंद्र सिंह धौनी (8), इशांत शर्मा (5), वरुण एरॉन (4) और रविचंद्रन अश्विन (103) के विकेट गंवाए। प्रज्ञान ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुएल्स और रवि रामपाल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि कप्तान डेरेन सैमी को दो विकेट मिले। फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

Rate this post

NO COMMENTS