Home देश मुम्बई टेस्ट : भोजनावकास तक भारत के 376 रन

मुम्बई टेस्ट : भोजनावकास तक भारत के 376 रन

मुम्बई ।। वेस्टइंडीज के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को भोजनावकास तक भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए है। वह अब भी वेस्टइंडीज की पहली पारी के 590 रनों के स्कोर से 214 रन पीछे है।

चौथे दिन पहले सत्र में वेस्टइंडीज की टीम मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के लिए इंतजार को बढ़ाते हुए तीन अहम विकेट झटकने में सफल रही। सचिन जहां अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए वहीं कलात्मक बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी कुछ खास नहीं कर सके। वह आठ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। विराट कोहली 33 और रविचंद्रन अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में 48 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं। शुक्रवार को वह 94 रन के निजी स्कोर पर रवि रामपॉल की गेंद पर डेरेन सैमी को कैच थमा बैठे। इससे पहले लक्ष्मण गुरुवार के अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किए 32 रन पर फिडेल एडवर्डस की गेंद पर आउट हुए। 

गुरुवार को राहुल द्रविड़ (82) और गौतम गम्भीर (55) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने गुरुवार को तीन विकेट पर 281 रन बनाए थे। भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था। सहवाग 37 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए।

Rate this post

NO COMMENTS