Picture Credit - cricrevolution.com
कैनबरा ।। विराट कोहली (132) के शानदार शतक और रविचंद्रन अश्विन (52/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मानुका ओवल मैदान पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अपनी पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 214 रनों के कुल योग पर मेजबान टीम के सात विकेट झटक लिए। मेजबान टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अब भी 55 रन पीछे है जबकि उसके तीन विकेट ही शेष बचे हैं।
मेजबान टीम की ओर एड कोवान ने शानदार शतक लगाया। कोवान ने 154 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके लगाए। इसके अलावा टॉम कूपर ने 38 रनों का योगदान दिया लेकिन आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान डेविड वार्नर सिर्फ दो रन बना सके।
भारत की ओर से अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा ने एक-एक सफलता हासिल की है। मिथुन ने वार्नर का विकेट लिया। टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 25 और फिलिप ह्यूज 20 रन बना सके।
इससे पहले, भारतीय टीम ने चार विकेट पर 192 रनोंे से आगे खेलते हुए 79.1 ओवरों की बल्लेबाजी के बाद अपनी पहली पारी में 269 रन बनाए। कोहली ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और दो छक्के लगाए।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया। रोहित ने 74 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीन रन बना सके जबकि अश्विन ने चार रन जोड़े। मेजबान टीम की ओर से जॉन हॉलैंड ने 70 रन देकर छह विकेट हासिल किए। हॉलैंड ने दूसरे दिन भारत के सभी छह बल्लेबाजों को आउट किया।