Home देश टेस्ट क्रिकेट में बाउचर के 500 कैच

टेस्ट क्रिकेट में बाउचर के 500 कैच

केपटाउन ।। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने असाधारण सफलता अर्जित करते हुए टेस्ट मैचों में 500 कैच पूरे कर लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले वह विश्व के पहले विकेटकीपर हैं। उनसे पहले किसी भी विकेटकीपर ने टेस्ट मैचों में 400 कैच का भी आंकड़ा नहीं पार किया है। बाउचर अब तक कुल 501 कैच लपक चुके हैं।

वर्ष 1997 में पहला टेस्ट मैच खेलने वाला बाउचर ने अब तक कुल 140 टेस्ट मैच खेले हैं। वह टेस्ट मैच खेलने के मामले में जैक्स कैलिस (145) के बाद दूसरे सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।

बाउचर ने 140 टेस्ट मैचों में कुल 523 शिकार किए हैं। इनमें 501 कैच और 22 स्टम्प शामिल हैं। इसके बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है, जिनके नाम 416 शिकार दर्ज हैं। गिलक्रिस्ट ने 379 कैच और 37 स्टम्प किए हैं।

सबसे सफल विकेटकीपरों की सूची में भारत के मौजूदा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस सूची में 12वें स्थान पर हैं। धौनी ने 62 टेस्ट मैचों में अब तक 202 शिकार किए हैं। इसमें 176 कैच और 26 स्टम्प शामिल हैं।

Rate this post

NO COMMENTS