Home देश डर्बीशायर के साथ खेलने का मिला फायदा : गुपटिल

डर्बीशायर के साथ खेलने का मिला फायदा : गुपटिल

हरारे ।। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल ने स्वीकार किया है कि खाली समय में काउंटी क्लब डर्बीशायर के साथ खेलना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।

सोमवार को खेले गए श्रृंखला के दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में गुपटिल ने 46 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।

जीत के बाद गुपटिल ने कहा, “मैंने खाली समय में डर्बीशायर की ओर से काफी मैच खेले इसलिए मुझे पहले मैच (रविवार) के बाद इस मुकाबले में खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। मैं क्रीज पर अधिक समय तक रूकना चाह रहा था और टीम के लिए रन बनाना चाहता था।” उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय गुपटिल ने पहले मुकाबले में नाबाद 40 रन बनाए थे।

Rate this post

NO COMMENTS