Home देश दक्षिण अफ्रीका को हराना मुश्किल : क्लार्क

दक्षिण अफ्रीका को हराना मुश्किल : क्लार्क

सिडनी ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर हराना मुश्किल है।

आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ उसी की सरजमीं पर दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, तीन एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी।

क्लार्क का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में खेलना मुश्किल चुनौती है। आस्ट्रेलिया ने वर्ष 2009 में टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा किया था।

समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के मुताबिक क्लार्क ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी टीम है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उनकी रैंकिंग ऊंची है। उन्होंने अपनी सरजमीं पर कई श्रृंखलाएं जीती है। इसमें कोई शक नहीं कि उनके सामने मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।”

टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर विराजमान है। एकदिवसीय रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे स्थान पर है।

Rate this post

NO COMMENTS