Home देश श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन को आश्वस्त हैं मिस्बाह

श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन को आश्वस्त हैं मिस्बाह

अबूधाबी ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक श्रीलंका के साथ मंगलवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में साथी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले तटस्थ स्थल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 18-22 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, “टीम का मनोबल ऊंचा है। सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका से अच्छी तरह वाकिफ हैं। क्रिकेट एक टीम गेम है। हमने हाल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानते हैं।”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी टीम ने हाल में जिम्बाब्वे के साथ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी जबकि इससे पहले उसने न्यूजीलैंड से टेस्ट श्रृंखला जीती थी। टीम की कप्तानी सम्भालने के बाद मिस्बाह ने आठ टेस्ट मैचों में 78.22 की औसत से 704 रन बनाए हैं।

श्रीलंकाई टीम के बारे में मिस्बाह ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंका एक बेहतरीन टीम है। विशेषतौर पर इन परिस्थितियों में। हमें उन्हें हराने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।” 

Rate this post

NO COMMENTS