Home देश दूसरा एकदिवसीय : मुश्फिकुर का संघर्ष जारी

दूसरा एकदिवसीय : मुश्फिकुर का संघर्ष जारी

मीरपुर (ढाका) ।। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ शनिवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 35 ओवरों की समाप्ति तक छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं।

कप्तान मुश्फिकुर रहीम 55 रन पर नाबाद हैं जबकि नासिर हुसैन छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रहीम ने 97 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं। यह उनका 10 वां अर्धशतक है।

मेजबान टीम ने अब तक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (1), इमरुल कायेस (0), मोहम्मद अशरफुल (0), शाकिब अल हसन (12), आलोक कपाली (21) और नईम इस्लाम (30) के विकेट गंवाए हैं। उसके तीन विकेट सिर्फ एक रन के कुल योग पर ही गिर गए थे।

रहीम और इस्लाम ने छठे विकेट के लिए सबसे अधिक 57 रन जोड़े जबकि इससे पहले रहीम ने कपाली के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी निभाई थी।

कैरेबियाई टीम की ओर से केमर रोच ने तीन विकेट लिए हैं जबकि रवि रामपॉल को दो तथा मार्लन सैमुएल्स को एक सफलता मिली है।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। उसने गुरुवार को इसी मैदान पर खेला गया पहला मुकाबला 40 रनों के अंतर से जीता था।

Rate this post

NO COMMENTS