cricket-news-no-big-changes-in-pakistan-cricket-team
Picture Credit - espncricinfo.com

कराची ।। इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव की सम्भावना नहीं है। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के साथ यूएई में तीन टेस्ट मैच, चार एकदविसीय मैच और तीन ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम का असली इम्तिहान इंग्लैंड के खिलाफ है। इस वर्ष पाकिस्तानी टीम ने कोई भी श्रृंखला नहीं गंवाई है।

पाकिस्तानी टीम इस समय बांग्लादेश के साथ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम के लिए बांग्लादेश में ही विस्तृत बैठक के बाद पाक चयनकर्ता अंतिम फैसला लेंगे।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने टीम एक आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है, “चयनकर्ता और टीम प्रबंधन मौजूदा टीम में कोई बड़ा बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। वह विजेता टीम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते।”

पत्र ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तानी टीम की घोषणा बांग्लादेश में दूसरे टेस्ट मैच के बाद की जा सकती है।

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here