Home देश नुवान प्रदीप दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर

नुवान प्रदीप दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर

सेंचुरियन ।। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज नुवान प्रदीप  मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए हैं। प्रदीप उपचार के लिए जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 15 दिसम्बर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिक इंफो डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रदीप को यह समस्या दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश टीम के साथ शनिवार को खेले गए चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान उत्पन्न हुई। इस मैच में प्रदीप महज 10 गेंद ही फेंक सके।

श्रीलंकाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट स्टीफन माउंट ने कहा, “प्रदीप तीन-चार सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।” श्रीलंका टीम के मीडिया प्रबंधक ब्रायन थॉमस ने कहा है कि टीम प्रबंधन ने बोर्ड से एक स्थानापन्न खिलाड़ी का अनुरोध किया है।

Rate this post

NO COMMENTS