Home देश खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पाक बनाएगा विशेष कार्य बल

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पाक बनाएगा विशेष कार्य बल

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि देश में आने वाली अंतर्राष्ट्रीय टीमों की सुरक्षा के लिए विशेष खेल सुरक्षा कार्य बल का गठन किया जाएगा। मलिक ने मंगलवार को कहा कि इस बल का कार्य विदेशी टीमों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।

लाहौर शहर में तीन मार्च 2009 को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले में छह पुलिसकर्मी मारे गए थे और बस चालक, सहायक सहित कई क्रिकेटर भी घायल हो गए थे। इसके बाद से विदेशी टीम पाक दौरे से कतराती रही है।

लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम जाते समय टीम की बस पर की गई गोलीबारी में माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अंजथा मेंडिस, थिलन समरवीरा और चामिंडा वास घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार मलिक ने कहा कि भारत द्वारा अपनी दृष्टिहीनों की क्रिकेट टीम को मैच खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने की अनुमति देना अच्छा संकेत है।

मलिक ने कहा कि भारत की दृष्टिहीन किक्रेट टीम का भ्रमण सकारात्मक संकेत है जिससे दोनों देशों के मध्य सम्बंध मजबूत होंगे।

Rate this post

NO COMMENTS