Home देश अफरीदी संन्यास को हथियार न बनाएं : मोइन

अफरीदी संन्यास को हथियार न बनाएं : मोइन

कराची ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मोइन खान ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बारे में कहा है कि उनमें अभी और क्रिकेट बचा हुआ है। साथ ही उन्होंने अफरीदी के पहले संन्यास लेने की घोषणा और फिर उसको हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने की कोशिश की कड़ी आलोचना भी की है।

अफरीदी ने इस वर्ष मई में यह कहते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले अफरीदी ने हाल में यह कहा था कियदि टीम प्रबंधन और प्रशासन में सुधार होता है तो वह वापसी को तैयार हैं।

समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने मोइन के हवाले से लिखा है, “यदि बोर्ड में अफरीदी का किसी के साथ कोई मतभेद था तो उन्हें अन्य तरीके से उसे सुलझाना चाहिए था। इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए था।”

मोइन ने कहा कि अफरीदी एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मोइन को लगता है कि हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम में अफरीदी के लिए अब भी जगह है।

Rate this post

NO COMMENTS