Home स्पोर्ट्स आक्रामक कप्तानी से मिलती है सफलता : अब्बास

आक्रामक कप्तानी से मिलती है सफलता : अब्बास

लाहौर ।। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने आक्रामक कप्तानी पर जोर देते हुए कहा है कि ऐसा करने से लम्बे समय तक सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पाक टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को विशेषकर बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करना चाहिए । अब्बास का मानना है कि रक्षात्मक रूख अपनाने से लम्बे समय तक सफल नही हुआ जा सकता है।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अब्बास के हवाले से लिखा है, “यदि कोई कप्तान नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाता है तो वह लम्बे समय तक सफल नहीं हो सकता। आपको समकालीन क्रिकेट में सकारात्मक और आक्रामक रूख अख्तियार कर सफल होने की जरूरत है।”

अब्बास ने बांग्लादेश के साथ जारी टेस्ट श्रृंखला में मिस्बाह को कप्तान के तौर पर आक्रामक रूख अख्तियार करने की सलाह दी है। बकौल अब्बास, “मिस्बाह को आक्रामक रूप अपनाकर जल्द से जल्द बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट करने के लिए अपने सभी हथियार आजमाने चाहिए।”

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली आगामी श्रृंखला के बारे में अब्बास ने कहा कि पाक टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अच्छा खेलती है। उसके सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ पाक टीम अच्छा परिणाम देने में कामयाब होगी।”

Rate this post

NO COMMENTS