Home देश संन्यास का कोई इरादा नहीं : पोटिंग

संन्यास का कोई इरादा नहीं : पोटिंग

सिडनी ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनका फिलहाल क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। पोंटिग ने चयनकर्ताओं से कुछ समय तक और खेलते रहने की मोहलत मांगी है।

पोंटिंग ने कहा, “निश्चित तौर पर मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं पहले ही तरह देश के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ उठा रहा हूं।”

समाचार पत्र ‘द एज’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक चयन समिति के नए अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने पोंटिग को टीम में बने रहने के सकारात्मक संकेत दिए हैं।

पोंटिग ने कहा, “यह एक शानदार टीम है। मैं इसका हिस्सा बने रहना चाहता हूं। आशा करता हूं कि आने वाले समय में मैं इस टीम के लिए योगदान दे सकूंगा।”

पूर्व चयनकर्ता और कप्तान ग्रेग चैपल का भी मानना है कि पोंटिग को और वक्त दिया जाना चाहिए। चैपल ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि पोंटिंग संन्यास लें। वह आस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उन्हें अपना फार्म पाने के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS