Home देश अबू धाबी टेस्ट : संगकारा का आठवां दोहरा शतक

अबू धाबी टेस्ट : संगकारा का आठवां दोहरा शतक

अबू धाबी ।। अपने टेस्ट करियर का आठवां दोहरा शतक लगाने वाले कुमार संगकारा (नाबाद 203) और प्रसन्ना जयवर्धने (नाबाद 95) के बीच छठे विकेट के लिए 178 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी के आधार पर 97 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 411 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से अब उस पर से हार का संकट खत्म होता दिख रहा है लेकिन इस मुकाम पर भी उलटफेर होने की सूरत में पाकिस्तान हावी हो सकता है क्योंकि अभी भी एक सत्र का खेल बाकी है।

बहरहाल, संगकारा ने अपनी 408 गेंदों की मैच बचाऊ पारी में 18 चौके लगाए हैं जबकि प्रसन्ना 215 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगा चुके हैं। संगकारा चौथे दिन की समाप्ति तक 161 और प्रसन्ना 25 रन पर नाबाद लौटे थे।

संगकारा दोहरा शतक लगाने के मामले में विश्व की तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अधिक दोहरा शतक आस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन (12) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (9) ने लगाए हैं। संगकारा का नाम आठ दोहरे शतक दर्ज हैं।

इससे पहले, तौफीक उमर (236) के करियर के पहले दोहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 511 रनों के योग पर घोषित कर दी। तौफीक ने 496 गेंदों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।

उनके अलावा अजहर अली ने 70, यूनिस खान ने 33, कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 46 और असद शफीक ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ ने तीन और चनाका वेलेगेदारा ने दो विकेट लिए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे।

तीन मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन 2009 में आतंकवादी हमले का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद इसे तटस्थ आयोजन स्थल पर खेला जा रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS