Home स्पोर्ट्स श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भंग

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भंग

कोलम्बो ।। श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दिवालिया हो चुके देश के क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया गया है और उसकी जगह एक नए अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मार्च में हुए क्रिकेट विश्व कप के लिए तीन स्टेडियमों के निर्माण पर करोड़ों डॉलर खर्च करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट में फंस गया। खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामा ने बोर्ड को भंग कर दिया है।

बयान के मुताबिक चुनावों के जरिए एक नए बोर्ड का गठन हो जाने तक मंत्रालय के सचिव को खेल आयोजनों को देखने के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्ति किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS