Home देश अबू धाबी टेस्ट : श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट

अबू धाबी टेस्ट : श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट

अबू धाबी ।। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के शहर अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ मंगलवार से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धीमी शुरुआत के बाद पहली पारी में 114 रनों के कुल योग पर अपने सात विकेट गंवा दिए हैं।

श्रीलंकाई टीम ने 59 ओवरों के खेल के दौरान सात विकेट पर 139 रन बटोरे हैं। हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुरंग लोकमल चार रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। मैथ्यूज ने 51 गेंदों पर एक छक्का लगाया है।

श्रीलंका ने अब तक सलामी बल्लेबाज थरंगा पारानाविताना (37), लाहिरू थिरिमाने (20), कुमार संगकारा (2), माहेला जयवर्धने (28), तिलकरत्ने दिलशान (19), प्रसन्ना जयवर्धने (0) और रंगना हेराथ (0) के विकेट गंवाए हैं।

पारानाविताना ने 128 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान ने तीन विकेट लिए हैं जबकि सईद अजमल को दो सफलता मिली है। अयाज चीमा और उमर गुल के खाते में एक-एक विकेट आए हैं।

तीन मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का आयोजन मूल रूप से पाकिस्तान में होना था लेकिन 2009 में आतंकवादी हमले का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद इसे तटस्थ आयोजन स्थल पर खेला जा रहा है।

इस श्रृंखला के अंतर्गत दोनों टीमें पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेंगी। इस श्रृंखला में पाकिस्तान बतौर मेजबान खेल रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS