Home देश आईपीएल-5 और वेस्टइंडीज टीम के कार्यक्रम में टकराव

आईपीएल-5 और वेस्टइंडीज टीम के कार्यक्रम में टकराव

किंग्सटन (जमैका) ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के कार्यक्रमों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में अब खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर करता है कि वह देश के लिए खेलना पसंद करते हैं या आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को तरजीह देते हैं।

आईपीएल के पांचवे संस्करण का आयोजन 4 अप्रैल से 27 मई, 2012 तक किया जाएगा। इस दौरान आस्ट्रेलियाई टीम कैरेबियाई देशों का दौरा करेगी और इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।

वेस्टइंडीज टीम अपने घर में आस्ट्रेलिया के साथ तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह श्रृंखला 14 मार्च से 23 अप्रैल के बीच खेली जाएगी।

इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज टीम एक मई से 20 जून तक इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष की शुरुआत में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, हरफनमौला केरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर देश की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बजाए आईपीएल में खेलने को तरजीह दी थी।

Rate this post

NO COMMENTS