Home देश कोलकाता टेस्ट : लक्ष्मण और धोनी का शतक, भारत के 7 विकेट...

कोलकाता टेस्ट : लक्ष्मण और धोनी का शतक, भारत के 7 विकेट पर 631 रन, पारी घोषित

कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को वी.वी.एस. लक्ष्मण के नाबाद और धोनी के आक्रामक शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 631 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

लक्ष्मण ने 280 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 176 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 144 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्मण के टेस्ट करियर का यह 17वां शतक है जबकि धोनी के टेस्ट करियर का पांचवा शतक है।

इससे पहले, भारत की ओर से दूसरे दिन की शुरुआत सोमवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण (73) और युवराज सिंह ने की। भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए थे। 

लक्ष्मण और युवराज ने सम्भलकर शुरुआत की और इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। युवराज को 25 रन के निजी योग पर डेरेन सैमी ने पगबाधा आउट किया। युवराज ने 35 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

भारत की ओर से पहले दिन राहुल द्रविड़ 119 रन, गौतम गम्भीर 65 रन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर 38-38 रन बनाकर आउट हुए। इशांत शर्मा खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

उल्लेखनीय है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। उसने नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते सप्ताह कैरेबियाई टीम को पांच विकेट से हराया था। 

Rate this post

NO COMMENTS