Home देश अहमदाबाद एकदिवसीय : भारत के सामने 261 रनों की चुनौती

अहमदाबाद एकदिवसीय : भारत के सामने 261 रनों की चुनौती

अहमदाबाद ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सरदार पटेल स्टेडियम में सोमवार को जारी तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। मार्लन सैमुएल्स ने सबसे अधिक 58 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा कप्तान डेरेन सैमी ने नाबाद 41 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 40 रन बनाए। सैमी और रसेल ने अंत के 34 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी निभाई।

दिनेश रामदीन ने 38 और केरन पोलार्ड ने भी 29 रन जोड़े। डेरेन ब्रावो 26 रन के निजी योग पर रिटायर्ड हर्ट हुए। मेहमान टीम ने अंतिम सात ओवरों में 93 रन बटोरे।

भारत की ओर से विनय कुमार ने दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और अभिमन्यु मिथुन को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।

पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 2-0 से आगे चल रही है। उसने कटक और विशाखापट्टनम में इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे।

Rate this post

NO COMMENTS