Home देश टेलर और राइट ने की गुपटिल, मैक्लम की प्रशंसा

टेलर और राइट ने की गुपटिल, मैक्लम की प्रशंसा

हरारे ।। जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ट्वेंटी-20 श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल और ब्रेंडन मैक्लम की कप्तान रॉस टेलर और कोच जॉन राइट ने जमकर प्रशंसा की है।

गुपटिल और मार्टिन ने पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में 13.3 ओवरों में 127 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी जबकि श्रृंखला के दूसरे और अंतिम मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने 11.3 ओवर में 120 रन जोड़े थे।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने टेलर के हवाले से लिखा है, “सलामी बल्लेबाजों द्वारा की गई साझेदारी बेहतरीन रही। मैक्लम और गुपटिल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली।” उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने दूसरा मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम के तहत 34 रनों से अपने नाम किया था।

वेबसाइट के मुताबिक राइट ने कहा, “मैक्लम और गुपटिल ने वास्तम में अच्छा प्रदर्शन किया। यहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान जिस प्रकार के स्ट्रोक्स लगाए वह उत्साहजनक थे।

Rate this post

NO COMMENTS