Home देश न्यूजीलैंड टीम में मिल्स की वापसी

न्यूजीलैंड टीम में मिल्स की वापसी

वेलिंग्टन ।। मध्यम गति के गेंदबाज काएल मिल्स की आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई ट्वेंटी-20, एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में लम्बे समय बाद वापसी हुई है।

 मिल्स के अलावा बल्लेबाज बी.जे.वॉटलिंग भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वापसी करने में कामयाब रहे हैं जबकि ऑफ स्पिनर जीतन पटेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। मिल्स ने अंतिम टेस्ट मैच 18-21 मार्च, 2009 को भारत के साथ हेमिल्टन में खेला था।

जिम्बाब्वे दौरे पर न्यूजीलैंड को दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला और एक टेस्ट मैच खेलना है। न्यूजीलैंड की एकदिवसीय टीम में डग ब्रेसवेल, रॉब निकोल और ग्रीम एल्ड्रीज को पहली बार शामिल किया गया है जबकि इस ब्रेसवेल और डीन ब्राउनली को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस दौरे की शुरुआत ट्वेंटी-20 मुकाबले से शुरू होगी। पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला 15 अक्टूबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है : रॉस टेलर (कप्तान), ग्रीम एल्ड्रीज, डग ब्रेसवेल, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्टिन गुपटिल, ब्रेंडन मैक्लम, नेथन मैक्लम, एंडी मैक्के, काएल मिल्स, रॉब निकोल, जैकब ओरम, जेसी राइडर, बी.जे. वॉटलिंग, केन विलियम्सन और ल्यूक वुडकॉक।

टेस्ट टीम इस प्रकार है : रॉस टेलर (कप्तान), डग ब्रेसवेल, डीन ब्राउनली, मार्टिन गुपटिल, जेसी राइडर, क्रिस मार्टिन, ब्रेंडन मैक्लम, एंडी मैक्के, काएल मिल्स, जीतन पटेल, टिम साउदी, डेनिएल विटोरी, केन विलियम्सन, बी.जे. वॉटलिंग और रीक यंग।

Rate this post

NO COMMENTS