Home देश शतक के लिए अच्छी गेंद का इंतजार कर रहा था : ब्रावो

शतक के लिए अच्छी गेंद का इंतजार कर रहा था : ब्रावो

मीरपुर (ढाका) ।। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा करने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने कहा कि इसके लिए वह अच्छी गेंद का इंतजार कर रहे थे।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ब्रावो ने नाबाद 100 रन बनाए। ब्रावो ने अपना शतक तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर पूरा किया। दिन के आखिरी ओवर में ब्रावो को शतक पूरा करने के लिए दो रन चाहिए थे। दिन का अंतिम ओवर गेंदबाज शुहरावादी शुवो ने फेंका। इस ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन पूरा कर ब्रावो ने अपना शतक पूरा किया।

वेबसाइट ‘क्रिक इंफो डॉट कॉम’ ने ब्रावो के हवाले से लिखा है, “मैं अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा करने के लिए अच्छी गेंद का इंतजार कर रहा था। शुवो की अंतिम गेंद को देखकर मुझे लगा कि यह खेलने लायक है। मैंने जब उस गेंद पर शॉट खेला तो मुझे लगा कि गेंद चार रन के लिए जा रही है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं टेस्ट करियर के पहले शतक से खुश हूं।”

Rate this post

NO COMMENTS