Home देश कैसा है सचिन का नया बंगला ?

कैसा है सचिन का नया बंगला ?

मुंबई ।। क्या आप भी जानना चाहते है कि कैसा है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नया घर या कहें की राजमहल। जी हाँ सचिन के नए घर को अगर केवल एक घर या महज एक इमारत कहें तो ये इसकी तौहीन होगी। अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नया आलीशान आशियाना बनकर तैयार है। सचिन का नया आशियाना अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। सचिन ने 2008 में दोराब विला नाम का बंगला करीब 35 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे तुड़वाकर ये नया आशियाना तैयार किया गया है। सचिन जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं।

अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नया घर बनकर तैयार है। सचिन जल्द ही इस खूबसूरत आशियाने की बालकनी पर खड़े हाथ हिलाते नजर आएंगे। ये बंगला कई मायनों में किसी राजमहल से कम नहीं है।

8900 वर्ग फीट इलाके में बने इस बंगले में 5 मंजिलें हैं। इनमें दो मंजिलें अंडरग्राउंड हैं जबकि तीन जमीन के ऊपर। ग्राउंड फ्लोर पर गणेशजी का मंदिर है। दुसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरे बंगले पर नजर रखी जाएगी। बंगले के भीतर 40-50 कारों की पार्किंग की जगह है।

करीब तीन साल पहले सचिन ने दोराब विला नाम का बंगला 35 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से ही पुराने बंगले के तोड़कर इस आलीशान इमारत के निर्माण का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है। इसमें ऐशो-आराम की हर सुविधा का पूरा इंतजाम है।

बंगले की ऊपर की दो मंजिलों पर सचिन और उनके बच्चों के लिए बेडरूम बनाए गए हैं। मेहमानों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर दो लिविंग रूम बनाए गए हैं। सचिन को फिल्मों का काफी शौक है, इसलिए यहां एक छोटा सा थिएटर भी बनाया गया है।

इस घर को बनाने में वास्तुशास्त्र का पूरा ख्याल रखा गया है। सचिन के करीबी सूत्रों की माने तो वो इसी बुधवार या गुरुवार को अपने नए आशियाने में रहने के लिए आ सकते हैं। वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक गुरुवार का दिन ज्यादा शुभ रहेगा।

बांद्रा में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के घर हैं। इस इलाके में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और संजय दत्त जैसे तमाम सितारे रहते हैं। हस्तियों की सूची में सचिन का नाम जुड़ने से इलाके के लोग काफी खुश हैं।

हफ्ते भर से सचिन के पुराने घर से सामान यहां शिफ्ट किया जा रहा है। सचिन और उनकी पत्नी अंजलि खुद हर काम की निगरानी कर रहे हैं। दोनों ने अपने नए आशियाने को सजाने के लिए जमकर खरीदारी भी की है।

 

Rate this post

NO COMMENTS