dead-snake-bite-us-man
Picture Credit - ndtv.com

अमेरिका के टेक्‍सास शहर का मामला आपको डराएगा भी और हंसाएगा भी। यहां कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्‍किल है लेकिन है सच।

एक आदमी को सांप के कटे सर काट लिया। इसके बाद उसे जहर का असर होने लगा और आदमी को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा। एंटीवेनम के 26 डोज देने के बाद ही वह सही हो पाया।

व्‍यक्ति की पत्‍नी जेनिफर ने स्‍थानीय मीडिया को जो जानकारी दी उसके मुताबिक उसके पति बाग में काम कर रहे थे, इस दौरान उस आदमी ने एक सांप देखा। उसने सांप से बचने के लिए उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसने सांप को फेंकने के लिए उठाया तो कटे हुए सर ने ही उस व्‍यक्ति को काट लिया।

इस विषय पर विशेषज्ञों से बात हुई तो उन्‍होंने भी इस बात की पुष्टि की कि सांप का सर कटने के काफी देर तक जिन्‍दा रहता है और इस दौरान वह डंस भी सकता है।

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here