Home देश इस दीवाली पटाखे न चलाएं : पेटा

इस दीवाली पटाखे न चलाएं : पेटा

मुंबई ।। गैर सरकारी संगठन पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल(पेटा) ने अपनी वेबसाईट ‘पेटा इंडिया डॉट कॉम’ पर ई-कार्ड के जरिए लोगों से दीवाली को पशुओं के लिए डरावना ना बनाकर खुशहाल बनाने और पटाखे न फोड़ने की अपील की है।

पेटा अधिकारी कीर्ति सचदेवा ने बुधवार को कहा, दीवाली खुशियों का त्यौहार है, और पटाखों का न कहकर हम जानवरों के जीवन में भी खुशी ला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पटाखे, कुत्तों, बिल्लियों, गायों, गधों और दूसरे जानवरों के लिए किसी आतंकी हमले से कम नहीं हैं, क्योंकि वे नहीं जानते की आतिशबाजी सिर्फ मनोरंजन के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी के चलते कुछ जानवरों की मौत तक हो जाती है।

Rate this post

NO COMMENTS