Home देश स्टेला के ईको-फ्रेंडली सनग्लासेज

स्टेला के ईको-फ्रेंडली सनग्लासेज

लंदन ।। फैशन डिजाइनर स्टेला मैककार्टनी साल 2012 में चश्मों के शौकीन लोगों के लिए ईको-फ्रेंडली सनग्लासेज मतलब पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले धूप के चश्मे पेश करेंगी।

स्टेला शाकाहारी हैं और अपनी डिजाइनर कृतियों में चमड़े और फर को इस्तेमाल करने के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि चश्मों का नया संग्रह 50 फीसदी से अधिक प्राकृतिक और नवीकरणीय सामग्री से बना होगा।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 40 वर्षीया स्टेला कहती हैं, “सबसे बड़ी चुनौती वह सीमित समय था, जो अनुसंधान और उत्पादन में उच्च गुणवत्ता और टिकाऊपन हासिल करने के लिए खर्च किया गया। हम अभी भी फैशन को बरकरार रखते हुए उत्पाद डिजाइन करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS