Home देश 7 अरबवें इंसान के लिए 1 टन संतरे

7 अरबवें इंसान के लिए 1 टन संतरे

कलिनिनग्राद (रूस) ।। दक्षिण अफ्रीका के ‘साइट्रस ग्रोवर्स एसोसिएशन’ ने दुनिया के सात अरबवें इंसान के रूप में जन्मे प्योत्र निकोलायेव की मां को उपहार स्वरूप एक टन संतरे का टोकन भेंट किया है।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) और रूस के राज्य सांख्यिकी संघीय सेवा ने 31 अक्टूबर, 2011 को पैदा हुए इस बच्चे को सांकेतिक रूप से दुनिया के सात अरबवें इंसान के रूप में सम्मानित करने का फैसला लिया, हालांकि इस बारे में ठीक-ठीक तय करना असम्भव है।

रूप में एसोसिएशन के प्रतिनिधि इरिना मर्केल कलिनग्राद के उस अस्पताल में पहुंचे, जहां बच्चे का जन्म हुआ और उन्होंने उसकी मां 36 वर्षीया येलेना निकोलायेवा को प्रमाण-पत्र, फूल तथा संतरे के लिए टोकन भेंट किया।

निकोलायेवा दम्पत्ति कलिनिनग्राद में एसोसिएशन के किसी भी स्टोर से संतरे ले सकते हैं। प्योत्र अपने माता-पिता की तीसरी संतान है।

Rate this post

NO COMMENTS