Home देश बिल्ली ने बचा लिया अंग्रेज चोर को

बिल्ली ने बचा लिया अंग्रेज चोर को

लंदन, Hindi7.com ।। सामान्यत: हमारे समाज में बिल्ली को अशुभ माना जाता है, वहीं यूरोप-ब्रिटेन में शुभ। लंदन में एक चोर दुकान से शराब की चोरी करते पकड़ा गया, लेकिन जज साहब ने उसे इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसके घर में एक बिल्ली थी। अब तो आप समझ ही गये होंगे कि चमकती आंखों वाली और म्यांऊ-म्यांऊ करने वाली बिल्ली कितनी शुभ होती है।

दरअसल, पूरा बाकया यह है कि जब जज इस चोर को सजा सुनाने लगे, तो चोर ने बताया कि उसके घर में एक पालतू बिल्ली है, जो उसके सजा होने के बाद अकेली रह जाएगी। बस, जज ने अपना फैसला बदलते हुए कहा कि तुम घर जाकर अपने बिल्ली की सेवा करो।

यह घटना कोलचेस्टर की है। चोरी का आरोपी स्टीवन थॉर्न को जब अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश डेविड कूपर को उसने बताया कि उसकी पालतू बिल्ली घर में अकेली है। अब प्रश्न सिर्फ सजा का नहीं वरन् बिल्ली के जीवन का भी था। जज ने सोचने के बाद स्टीवन पर 75 पौंड का जुर्माना लगाते हुए घर जाने की इजाजत दे दी।

 

Rate this post

NO COMMENTS