Home देश बंदर पकड़ने पर मिलेंगे 500 रुपये

बंदर पकड़ने पर मिलेंगे 500 रुपये

शिमला ।। बंदरों के उत्पात से तंग आ चुकी हिमाचल प्रदेश सरकार ने बंदरों की नसबंदी कराने की योजना बनाई है। इसके लिए बंदर पकड़ने वालों को सरकार प्रत्येक बंदर पर 500 रुपये देगी।

एक अधिकारी ने कहा कि पहाड़ी राज्य में कुल 300,000 बंदरों के होने का अनुमान है।

बंदरों के हमलों को रोकने के लिए सरकार ने मंगलवार को अगले साल 30 जून तक 200,000 बंदरों की नसबंदी करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी बयान में कहा गया, “बंदरों के आतंक से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए मंत्रिमंडल ने पूरे राज्य में 25 नसबंदी केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है। इन केंद्रों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।”

करीब 300,000 बंदर राज्य में आनाज की फसलों और फलों को निशाना बनाकर बर्बाद कर देते हैं। बंदरों के इस उत्पात से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Rate this post

NO COMMENTS